रामगढ़: रातीघाट, चौरसा, पाडली क्षेत्र का राजस्व विभाग ने निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का किया आकलन
बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट, चौरसा, पाडली क्षेत्र का शनिवार को राजस्व विभाग ने निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को सड़क, पेयजल और पुरानी चौरसा में बरसात में आए नाले से नापभूमि बहने और नुकसान की जानकारी दी। कहा कि नाले किनारे चैक डैम बनाने की जरूरत है। लोनिवि ने भी जगह-जगह कार्यों का निरीक्षण किया।