तिंवरी: जेलू में ढाणी में आगजनी से परिवार का सब कुछ राख हुआ, तीन पर जताया गया संदेह
तिंवरी क्षेत्र के जेलू जुनाखेड़ा गांव की एक ढाणी में आगजनी की घटना से सनसनी फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान, अनाज और नकदी सब जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित मांगीलाल भील मजदूरी करने गया हुआ था, इस दौरान ढाणी में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक सब कुछ जल चुका था।रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी