लूनकरनसर: कालू कस्बे में बाजार बंद कर धरना लगाया, मंदिर में हुई चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित लोगों ने जताया विरोध
कालू कस्बे में 17 अक्टूबर को कालका माता मंदिर में हुई चोरी मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए धरना लगाया। सुबह से दोपहर तक धरने पर बैठे ग्रामीणों के सहयोग में कालू बाजार के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखें। धरने की सूचना के बाद सीओ नरेंद्र पूनिया मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्तालाप कर 10 दिनों में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।