घाटमपुर: धमाके के साथ फुंक गई फीडर के केबल बॉक्स की मशीन, पसेमा में 7 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
पसेमा विद्युत सब स्टेशन के फीडर केबल बॉक्स में शनिवार को धमाके के साथ आग लगने से मशीन फुंक गईं।इससे सब स्टेशन के ग्रामीण फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई।करीब सात घंटे के बाद नया केबल बॉक्स लगाकर आपूर्ति बहाल की गई।पसेमा विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने शनिवार रात 10:00 बजे बताया फीडर के केबल बाक्स मशीन में तेज धमाका हुआ। अब स्थिति सामान्य है।