भादरा: भादरा में सीसीआई द्वारा नरमा की सरकारी खरीद का शुभारंभ किया गया
भादरा के गांव चिड़िया गांधी स्थित खुशी एग्रो इंडस्ट्रीज में सीसीआई द्वारा नरमा की सरकारी खरीद की शुरुआत हुई। पहली खेप 7810 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी गई। अधिकारियों ने किसानों से सरकारी खरीद केंद्रों पर नरमा बेचकर एमएसपी का लाभ लेने की अपील की।