बनमनखी: तिनकोनमा व सहुरिया के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया, विभाग से लिखित आश्वासन मिलने पर ही होगा निर्णय
विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पूरे जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है, वहीं बनमनखी प्रखंड के तिनकोनमा वार्ड संख्या 12 और सहुरिया सुभाय मिलिक गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पूर्णिया–सहरसा रेलखंड पर तिनकोनमा के पास रेलवे ढाला (क्रॉसिंग) का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे मतदान नही...