डूंगला: लखारा समाज का निकुंभ में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ
श्री लखारा समाज मेवाड़ चौखला रानीखेड़ा विकास सेवा संस्थान (रजि.) के सानिध्य में गांव निकुंभ स्थित चारभुजा मंदिर पर भव्य छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि आयोजन मांगीलाल, कैलाशचन्द्र, केसरीमल, हरनारायण, परशुराम समस् मौजूद रहे।