कोल: धनीपुर मंडी क्षेत्र में धान की आवक के दौरान सैकड़ों किसानों और राहगीरों को असहनीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 अलीगढ़ के धनीपुर मंडी क्षेत्र में धान की आवक के दौरान रोजाना सैकड़ों किसानों और राहगीरों को असहनीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एटा चुंगी चौराहे से लेकर बोनर चौराहे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे सड़क पर जाम 20 घंटे तक रह जाता है। किसानों को धान बेचने के लिए लंबी कतारों में पूरी रात सड़क पर ही बैठना पड़ता है।