आगामी 4 जनवरी को नई सराय में आयोजित हिंदू सम्मेलन को लेकर सकल हिन्दू समाज द्वारा गुरुवार की शाम पांच बजे वाहन रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों पर लोग हाथों में भगवा ध्वज थामकर शामिल हुए। रैली की शुरुआत बस स्टेंड परिसर से हुई। रैली में लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। वाहन रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस बस स्टेंड पहुंची।