मुशहरी: पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर साइबर अपराधियों ने गोबरसही निवासी सौरव कर्ण के खाते से 2.17 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.
पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर साइबर अपराधियों ने गोबरसही निवासी सौरव कर्ण के खाते से 2.17 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. अब रकम लौटाने की एवज में 2.88 लाख रुपये मांग रहे है. पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की है. साथ ही सदर थाने में भी केस दर्ज कराया है. इसमें ईशा पटेल को नामजद आरोपी बनाया है. उसने ही कॉल कर उसे जॉब का ऑफर दिया था.