जलालाबाद: खाई खेड़ा इलाके के एक गांव से 14 साल की नाबालिक किशोरी को अगवा कर ले गए अपराधी
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने क्षेत्राधिकार जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर शनिवार सुबह 7:00 बताया कि उसकी 14 वर्षी पुत्री 17 नवंबर को दियुरा की मार्केट से खरीदारी करने गई थी उसका परिवार रात्रि तक जब वापस नहीं आयी तब उस ने अपनी पुत्री की खोज बीन की तो पता चला कि उसकीपुत्री को पारले अगवा कर ले गया.