हथुआ: हथुआ समेत पूरे जिले में ई-केवाईसी न कराने पर गैस उपभोक्ताओं की सब्सिडी होगी बंद
हथुआ सहित पुरे जिले में 1.20 लाख रसोई गैस उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम कंपनियों ने आगामी 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने का निर्देश जारी किया है। निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन रद्द कर दिए जाएंगे। हथुआ सहित पुरे जिले में फिलहाल 64 गैस एजेंसियां संचालित हैं। जिनमें भारत गैस की 8, एचपी गैस की 14 और इंडेन की 42 एजेंसियां शामिल है