छीपाबड़ोद: आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सीता मढ़ी रवाना
छीपाबड़ौद। आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी के भैया-बहिनों का दल राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपार उत्साह के साथ सीतामढ़ी (बिहार) के लिए रवाना हुआ। यह विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गौरव का क्षण रहा। शिशु वर्ग के प्रश्न मंच में नक्ष नागर, गोविंद अहीर और देवेंद्र लोधा, वहीं बाल वर्ग में प्रियांशु कुशवाह, शौदान मीणा और पियू नागर विद्यालय का प्रत