बीकापुर: गयासपुर चौकी परिसर में दलित के साथ मारपीट का मामला आया प्रकाश में, पुलिस चौकी परिसर में झड़प का वीडियो हुआ वायरल
खबर तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी की है, जहां बताया गया है कि सोमवार को दीपावली पर्व की देर शाम को जूते चप्पल की दुकान करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रमई के साथ मारपीट की शिकायत पुलिस से करने के लिए बेटे विनोद कुमार और संजय के साथ चौकी गयासपुर परिसर में गये तो परिसर में दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।