चरखारी: खरेला में पुलिस ने नकली खाद बेचते दो युवकों को वाहन सहित धर दबोचा, मौके से लगभग 40 बोरी नकली खाद जब्त की गई
खरेला पुलिस ने ग्राम पुपवारा में नकली खाद का धंधा करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि वाहन में करीब 40 बोरी नकली खाद लदी थी। पुलिस ने वाहन चालक पवन और सहायक धनराज को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला कृषि अधिकारी दिुर्गेश कुमार सिंह गौर ने मौके पर पहुंचकर खाद के नमूने लिए और गुणवत्ता की जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा।