हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ के रीको इलाके में मिट्टी डालकर नाले को किया बंद, सड़ांध और गंदगी से लोग परेशान
हनुमानगढ़ के रीको में पुराने कोल्ड स्टोरेज चौराहे का हाल इन दिनों बेहद खराब है। विडंबना यह है कि नाले की निकासी व्यवस्था थप्पड़ है वहीं कुछ उद्योगपतियों ने मिट्टी के कटे डालकर नाला बंद कर दिया। ऐसे में फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फेल कर कीचड़ और दुर्गंध का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है।