बूंदी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी में प्राचार्य कक्ष की छत का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला
Bundi, Bundi | Sep 14, 2025 रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनवा रोड बूंदी में प्राचार्य कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया जिसे सरकारी तंत्र की पोल खोल कर रख दी। सरकारी बिल्डिंग इस कदर जर्जर हो चुकी है कि यहां लोगों का कार्य करना तक मुश्किल है गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते बड़ा हादसा टल गया वरना जन हानि हो सकती थी।