पालकोट: बघिमा लोहा पुल के पास सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा
Palkot, Gumla | Nov 1, 2025 उड़ीसा से झारखंड के गुमला जिले की ओर आ रही सीमेंट से भरी एक ट्रक शनिवार सुबह एक हादसे का शिकार हो गई।घटना सुबह लगभग 5:30 बजे पालकोट प्रखंड के बाघिमा लोहा पुल के पास हुई।बताया सड़क पार कर रहे एक बैल को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ट्रक को मोड़ा,जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।सीमेंट पूरी तरह से बिखर गया हालांकि चालक को मामूली खरोंच आई।