सोहागपुर: शहडोल न्यायालय परिसर में चला 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान
"वोट चोर गद्दी छोड़" राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत बुधवार की दोपहर3 बजे लगभग जिला एवं सत्र न्यायालय शहडोल परिसर में वकीलों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य चुनाव में कथित धांधली के विरोध में जनजागरूकता फैलाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। वकीलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हस्ताक्षर कर समर्थन जताया।