शिवाला घाट पर काशी मोक्ष दायिनी सेवा समिति ने 11 ब्राह्मणों द्वारा सैकड़ों लावारिस शवों का किया तर्पण
Sadar, Varanasi | Sep 21, 2025 काशी मोक्ष दायिनी सेवा समिति द्वारा लावारिस शवों का दाह संस्कार किया जाता है। जिनकी आत्मा के शांति के लिए के रविवार को दंडी घाट शिवाला पर 11 ब्राह्मणों द्वारा सैकड़ो लोग संस्था के अध्यक्ष पवन चौधरी द्वारा तर्पण किया है। पितृ विसर्जन के अवसर पर सामाजिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था काशी मोक्षदानी सेवा समिति 11 वर्ष तर्पण करने का कार्य करती है।