खिलचीपुर: क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी ग्राम बराई में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए
आज बुधवार की दोपहर 12 बजे ग्राम बराई में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी जहां पर उन्होंने स्व. पटेलन मां श्रीमति कंचन बाई जी के पगड़ी एवं रसोई कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका स्नेह, त्याग और संस्कार पूरे परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।