महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में बड़ा सादड़ी में दूसरा नेत्रदान सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। सुसावक सोहन लाल गांग का गुरुवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था, जिनके परिजनों ने सामाजिक प्रेरणा से नेत्रदान किया। इस पुण्य कार्य में महावीर इंटरनेशनल व गोमा बाई हॉस्पिटल का सहयोग रहा।