जशपुर: ऑपरेशन शंखनाद: टमाटर की आड़ में गौ तस्करी, पुलिस ने 13 गौवंश किए बरामद
जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पमशाला में पुलिस ने टमाटर की सब्जी की आड़ में हो रही गौ तस्करी का खुलासा करते हुए 13 गौ वंशों को बरामद किया है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक JH-01DQ-5773 का पीछा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जशपुर पुलिस से बुधवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी।