बारां: नेशनल हाईवे 27 पर घंटों तक जाम, फलदी रामपुरिया के छात्रों ने शिक्षकों की कमी से स्कूल में ताला लगाकर किया प्रदर्शन
Baran, Baran | Sep 24, 2025 नेशनल हाईवे 27 पर बुधवार को फलदी रामपुरिया गांव के स्कूली छात्रा छात्राओं और अभिभावकों ने शिक्षको की कमी और अन्य सुविधाओं को लेकर स्कूल में ताला लगाकर रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के चलते रोड पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। छात्रों ने बताया कि स्कूल में पर्याप्त अध्यापक नहीं हे जिसकी वजह से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में सुविधाओं का अभाव है।