बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व चौथी बार विधायक बने रत्नेश सादा का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह पतरघट प्रखंड के मुख्य बाजार में किया गया ।गाजेबाजेके साथ विधायक का स्वागत करते दिखे। विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि यह एनडीए की जीत हुई है। मोदी नीतीश की जीत हुई है ।बिहार में डबल इंजन की सरकार से हर तरफ विकास हुआ है।