अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव की अदालत ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे शिकायतवाद संख्या 58/24 की सुनवाई के उपरांत चेक बाउंस का आरोपी दीपक कुमार पिता रमेश सोनी ग्राम बरवाडीह को चार लाख पच्चास हजार रूपए क्षतिपूर्ति शिकायतकर्ता अनुराग कुमार को देने का आदेश पारित किया है।