बेमेतरा: बैजलपुर में पंडित युवराज पांडेय के श्री मुख से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पूर्व गृह मंत्री हुए शामिल
बुधवार को शाम 5:30 बजे बेमेतरा जिला के ग्राम बैजलपुर में पंडित युवराज पांडे के श्री मुख से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए हैं। जहां पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया है इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य हरीश साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शशि प्रभाग गायकवाड इत्यादि मौजूद थे।