श्योपुर: बेमौसम बारिश से फसल खराब होने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर मुआवजे की मांग की
श्योपुर। बेमौसम बारिश से जिलेभर में धान की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है और शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन लेटलतीफी के चलते किसानो के सब्र का बांध टूट रहा है, जिसके चलते शनिवार को दोपहर 3 बजे तक दर्जनो किसान संगठनों के आव्हान पर कड़ा विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट पर हुआ।