बारां: अटरू के पास बाइक से गाय टकराने से महिला गंभीर घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
Baran, Baran | Sep 16, 2025 अटरू के पास बाइक गाय से टकरा गई इस घटना में बाइक पर बेठी एक महिला गिरकर गंभीर घायल हो गई जिसे उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल सूत्रों व परिजनों के अनुसार मंजू बाई पत्नी राम सिंह कुशवाह गिरकर गंभीर घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है