गाजीपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने और उसके नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने की कथित साजिश के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व सरजू पांडे पार्क, कचहरी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।