चित्तौड़गढ़: बस्सी उप जिला चिकित्सालय में रुक निर्माण कार्य पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जताई नाराजगी
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बस्सी उप जिला चिकित्सालय के रुके निर्माण कार्य पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में इसकी स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी हो गए थे, लेकिन सरकार बदलने के दो वर्ष बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने कई बार धरना-प्रदर्शन कर निर्माण शुरू करने की मांग की है।