बिलग्राम: बिलग्राम तहसील में 2 माह में दैवीय आपदा से गई 5 लोगों की जान, विधायक आशीष सिंह आशू ने अधिकारियों के साथ वितरित की चेकें
Bilgram, Hardoi | Sep 26, 2025 बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बीते दो माह के दौरान हुई दैवीय आपदाओं में 5 लोगों की जान चली गयी इसमे मृतकों के परिजनों को शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे सहायता राशि की चेक वितरित की गई यह चेकें 4-4 लाख रुपये की है।चेक वितरण तहसील सभागार में हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आसू ने अधिकारियों के साथ प्रत्येक परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।