रामसनेही घाट: रामसनेही घाट के बनी गांव में युवक का शव बाग में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस कर रही जांच
रामसनेहीघाट के बनी गांव में युवक पेशकार पुत्र भूपति का शव घर से थोड़ी दूर स्थित सागौन के बाग में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। भाई ने हत्या की आशंका जताई है।रामसनेहीघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज बुधवार की सुबह 9:00 बजे शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की मां जानी ने बताया पेशकार मंगलवार रात खाना खाकर सोने चला गया सुबह उसके शव की जानकारी मिली।