कोचस: उसरांव में सड़क पार करने वाले रास्ते को एनएचएआई द्वारा बंद कराने पर लोगों ने निर्माण कार्य पर लगाया रोक
Kochas, Rohtas | Sep 20, 2025 कोचस प्रखंड क्षेत्र के उसराव में आरा -मोहनिया पथ पर उसरांव गांव के पास पहले से खुला रास्ते को बंद करने से स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ता खुला रहने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों सहित अन्य लोग आसानी से इस पार से उस पार चले जाते थे, इस रास्ता को बंद करने के कारण लेकिन अब 2 से 3 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा.....