बलरामपुर: बलरामपुर में हादसे में जले दो शवों की पहचान, बस चालक और नेपाली महिला के थे, शो बस कंटेनर की टक्कर के बाद लगी थी आग
गुरुवार शाम 8 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को बलरामपुर गोंडा मार्ग पर फुलवरिया बाईपास चौराहे पर बस एवं कंटेनर की टक्कर में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई थी 24 अन्य घायल हुए थे इस दुर्घटना में आग से पूरी तरह जले शव की पहचान गुरुवार को कर ली गई है एक बस चालक का है जो बदायूं का है दूसरा नेपाल की महिला का है एक नेपाल निवासी का पहचान पहले हो गया था।