गोरखपुर: जमीन के सौदे में ठगी का खेल, गोरखपुर चिलुआताल पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा
गोरखपुर। जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने वाले दो शातिर ठगों को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में की गई।