टोंक: कोतवाली थाना पुलिस ने आटे के कट्टे चुराने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार
Tonk, Tonk | Sep 15, 2025 टोंक कोतवाली थाना अधिकारी बीएल वैष्णव ने सोमवार को बताया कि शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार जैन ने बड़ा कुआं स्थित उसकी दुकान के पीछे एक युवक के द्वारा गोदाम की छत के रास्ते घुसकर आटे के कट्टे चुराने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने आरोपी फैसल उर्फ जिन्न को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अन्य एक मामले में चोरी किये ट्रैक्टर ट्राली को भी बरामद किया है।