मेरठ: मेरठ में पति की तलाश में भटक रही मुस्कान, शिकायत के बावजूद नहीं मिला सुराग, पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पहलाद नगर की रहने वाली मुस्कान 11 महीने से अपने लापता पति की तलाश में दर-दर भटक रही है। एसएसपी से शिकायत के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पति का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है।