अलीगढ़ में आयुष्मान कार्ड का लाभ लाभार्थियों के द्वारा उठाया जा रहा है। जिले में 3 लाख परिवारों के 15 लाख सदस्य हैं जिनके कार्ड अब तक बनाये जा चुके हैं। CMO नीरज त्यागी ने बताया कि लोग आपरेशन व अन्य तरह के उपचार में आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे हैं। 95 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मान्य है जिसमें 60 अस्पताल प्राइवेट है और 35 सरकारी है।