माकड़ी: हाई स्कूल ठेमगाँव में माकड़ी पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता अभियान के तहत किया गया जागरूक
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर माकड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को 2 हाई स्कूल ठेमगाँव में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं शिक्षकों को बढ़ते सायबर अपराध के बारे मे अवगत कराकर सायबर फ्रॉड से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध,गुड टच, बैड टच के बारे मे बताया गया और जागरूक किए।