वारिसनगर: वारिसनगर निवासी बृंद साह बने जिला नागरिक परिषद के जिला उपाध्यक्ष, लोगों में हर्ष
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना द्वारा पूर्व में निर्गत सभी संकल्पों / अधिसूचनाओं को अवक्रमित करते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से संकल्प संख्या-1353, दिनांक-24.07.2009 के आलोक में समस्तीपुर जिला के जिला नागरिक परिषद् का गठन किया गया है जिसमें निम्नांकित रूप से अगले आदेश तक के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्षों एवं सदस्यों को नामित किया गया है: जहां श्री श्रव