नौगढ़: ढेबरुआ बढ़नी मार्ग पर ट्रक द्वारा कई भेड़ों को कुचलने पर सांसद ने दुख व्यक्त किया, कहा- हर संभव मदद दी जाएगी
डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने NH 730 ढेबरुआ बढ़नी मार्ग पर देर रात्रि एक ट्रक द्वारा काफी संख्या में भेड़ों को कुछ ले जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि मैं रात में ही मौके पर गया था भेड़ पालक को आर्थिक सहायता दी ।साथ ही जिलाधिकारी से सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का निर्देश दिया।