बाघमारा/कतरास: सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह कतरास के आचार्यों को श्री गंगा गौशाला, कतरास द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया
सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह कतरास के आचार्यों को श्री गंगा गौशाला, कतरास द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय संस्कृति और गौ-संवर्धन के प्रति समर्पण और सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में भागीदारी के लिए दिया गया। सभी आचार्यों को हार्दिक बधाई।