गुरुआ प्रखंड के रघुनाथ खाप पंचायत में बना पंचायत सरकार भवन बाहर से भले ही सरकारी विकास की तस्वीर पेश करता हो, लेकिन भीतर की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। भवन पर लगे शिलापट में लिखा है— 01 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया, मगर हकीकत में उस दिन न कोई समारोह हुआ, न जनप्रतिनिधि मौजूद थे और न ही प्रशासन को इसकी भनक लगी।