लैलूंगा: रायगढ़ एसपी ने किए तबादले, गिरधारी साव को सौंपी गई लैलूंगा थाना की जिम्मेदारी
रायगढ़ पुलिस में बदलाव के तहत गिरधारी साव को लैलूंगा थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि रोहित बंजारे को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने नए प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए।