रुधौली: बघोड़ी सल्टौवा फीडर पर तैनात विद्युत विभाग के जेई पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
बस्ती जनपद के बघोड़ी सल्टौवा फीडर पर तैनात विद्युत विभाग के जेई सूर्यनाथ यादव पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जेई नशे में उपभोक्ताओं से बात करता है और उन्हें अपशब्द भी कहता है। जेई की कार्यप्रणाली से क्षेत्र में रोष व्याप्त है।