खमरिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये शनिवार दोपहर 1 बजे सूचना मिली की घाना एसबीएआई एटीएम के पास अवैध लाभ अर्जित करने एक युवक सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए चंदन ठाकुर को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी और 7390 रु जब्त कर कार्रवाई की गई।