चौमूं में 25 दिसंबर की रात हुए विवाद के मामले को लेकर कांग्रेस की चार सदस्यीय जांच कमेटी चौमूं पहुंची। यह कमेटी इस घटना की विस्तृत जानकारी जुटा रही है। जांच कमेटी में फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, एमडी चौपदार और राजेंद्र आर्य शामिल हैं। समिति ने बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर घटनास्थल का जायजा लिया।