आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने अपने अपने पोषक क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केन्द्र पर गोदभराई की रश्म अदा की। इस दौरान सेविका के द्वारा छह माह से ऊपर गर्भधारण किए गए माता को चुनरी उढा एवं दुल्हन की तरह सजाकर पौष्टिक आहार व श्रृंगार की वस्तु को थाल में सजा कर उनकी गोदभराई रस्म अदायगी की गयी। इस बाबत बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ पुष्पा ने बताई की गोद भराई की गयी