नैनीताल: हरिद्वार के DSO तेजबल सिंह के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, HC ने सरकार व प्रवर्तन निदेशालय से जवाब दाखिल करने को कहा
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार के खाद्य आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) तेजबल सिंह के पास आय से अधिक संपति होने व इसकी जांच किये जाने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार व प्रवर्तन निदेशालय से जबाव दाखिल करने को कहा है।हरिद्वार निवासी यशपाल सिंह ने याचिका दाखिल कर कहा कि हरिद्वार के जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह के पास आय से अधिक संपति है जोकि नौकरी के द